मंडला। भाजपा नेता बालकिशन खंडेलवाल धोखाधड़ी के आरोपोें में घिर गए हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष पर आरोप है कि बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम उन्होंने लाखों रुपए ठग लिए है। बालकिशन खंडेलवाल के खिलाफ शिकायत लेकर पिछले दो दिनों कई लोग नैनपुर पुलिस थाने पर पहुंच चुके है, लेकिन पुलिस बजाए कार्रवाई करने के, राजीनामा कराने में लगी हुई है। पीड़ितों के अनुसार हाल ही में बालकृष्ण खंडेलवाल की एक कथित ऑडियो क्लिपिंग वायरल हुई है, जिसमें के बाद उन्हें खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ है।
पीड़ित अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई और पुलिस थाने पहुंचे। उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए दबाव बना रही है। नैनपुर पुलिस ने एक ऐसे ही फरियादी दीनदयाल और भाजपा नेता के बीच समझौता कराया है। फरियादी के मुताबिक पुलिस के माध्यम से भाजपा नेता को दिए 30 हजार रुपए वापस मिल गए। भाजपा नेता ने यह रुपए सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लिए थे। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता इसी तरह कई लोगों को ठग चुके है। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन उनके रसूख के चलते कार्रवाई करने से बच रही है।