इंदौर। मल्हारगंज थाने के ठीक सामने एक युवक के अंधे कत्ल का मामला सामने आया है। युवक को पत्थर से कुचलने के बाद हत्यारे ने उसके मुंह को बोरे से ढंक दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मल्हारगंज थाने के बाहर एक दुकान के पास गुरूवार सुबह यशवंतगंज निवासी धर्मेंद्र पिता मुन्नालाल राठौर (38) का खून से लथपथ शव लावारिस हालत में पड़ा मिला। मृतक के शव को सबसे पहले उसके पिता ने ही देखा था।
परिजनों के मुताबिक, धर्मेंद्र दिमागी रूप से थोड़ा कमजोर होने से मनमौजी की तरह रहने का आदी था। वो दिन में कभी रोजगार के लिए बैंड बजाने चला जाता, तो कभी कोई दूसरी तरह मजदूरी करके अपना गुजारा कर लेता था। जिसके बाद वह रोज रात को थाने के सामने एक दुकान के पास आकर सो जाता था। चूंकि वो घर नहीं जाता था इसलिए पिता व भाई खुद उससे आकर मिलने आया करते थे।
गुरूवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पिता उससे मिलकर खर्च करने को कुछ रुपए देने वहां आए, तो धर्मेंद्र का मुंह एक खाली बोरे से ढंका मिला। जिसे हटाने पर देखा गया कि उसका खून से सना शव पड़ा है। पिता ने थाने के भीतर जाकर घटना की सूचना दी।