भोपाल। पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल अलीराजपुर जिले में बढ़ती गर्मी का असर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। अप्रैल माह की शुरूआत में ही जिले में करीब 304 हैंडपंप पानी देना बंद कर चुके हैं। अब आलम ये हो या है कि जिले के सौंण्डवा, छकत्तला और मथवाड़ इलाके में जलस्तर काफी नीचे जा पहुंचा है। ऐसे में इन इलाकों में पानी की बड़ी किल्लत हो रही है। वहां स्थानीय निवासी कुओं और नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
ग्रामीण युवक हीरा ने बताया कि बढ़ती गर्मी की दस्तक ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि आसपास हैंडपंप नहीं हैं और जो पानी के स्त्रोत थे, अब वे भी सूख गए हैं। उपयंत्री आरएस राठौर के अनुसार, जहां पर हैंडपंप बंद हो चके हैं या जलस्तर बहुत कम हो चुका है।