व्यापमं घोटाला: मुख्य सचिव मप्र शासन के खिलाफ FIR की मांग

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने प्रदेश में हुए व्यापमं महाघोटाले के दौरान आयोजित परीक्षाओं में परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा-2012 में व्यापक पैमाने पर हुई गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के एक जबावदार मुख्य सचिव एंटोनी डिसा के विरूद्ध भी सीबीआई से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है।

आज यहां जारी अपने बयान में श्री मिश्रा ने कहा कि इस भर्ती परीक्षा में बहुत बड़ा लेन-देन होने के बाद नियम विरूद्ध 332 परिवहन आरक्षकों की भर्ती गई हैं, जबकि इसमें परिवहन आरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु व्यापम एवं राज्य सरकार द्वारा प्रसारित किये गये विज्ञापन में मात्र 198 परिवहन आरक्षकों की भर्ती करने के लिए अधिसूचना मई-2012 में समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई थी। 

श्री मिश्रा ने कहा है कि व्यापम/राज्य सरकार द्वारा प्रसारित किये गये इस विज्ञापन के विपरीत बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति लिये बगैर अवैधानिक तरीके से 332 परिवहन आरक्षकों का भारी लेनदेन के बाद चयन कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इस अवैध प्रक्रिया को अपनाने में तत्कालीन एसीएस और वर्तमान मुख्य सचिव एंटोनी डिसा जिनके पास उस दौरान परिवहन विभाग का जिम्मा भी था। राजनैतिक और प्रशासनिक दबाव की वजह से वे उस समय व्यापम महाघोटाले की जांच कर रही एसटीएफ की गिरफ्त से बाहर रहे। 

चूंकि इस बड़े घोटाले में मुख्य सचिव की भूमिका स्पष्ट तौर पर सामने आ रही है, लिहाजा, उनके विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की जाये। अन्यथा कांगे्रस पार्टी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए बाध्य होगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!