भोपाल। यादगारे शहजहांनी पार्क पर आज बिजली संविदा इंजीनियिर और तकनीकी कर्मचारी आज संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवं युनाईटेड फोरम फार इंम्पलाईज के बैनर तले सद्बुद्वि यज्ञ कर रहे थे। यज्ञ करते समय शासन का संदेशा आया वल्लभ भवन में ऊर्जा विभाग के ओएसडी एम.धारीवाल जी से चर्चा हुई। मप्र युनाईटेड फोरम पावर इंम्पलाईज इंजीनियर्स संघ के संयोजक व्हीकेएस परिहार और संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर तथा विभागीय इकाई के अध्यक्ष दीपक चौधरी ने चर्चा की। चर्चा में तीनों कम्पनियों में निकाले गये संविदा कर्मचारियों की बहाली ओर 30 जुलाई 2015 से सभी संविदा कर्मचारियों पर एचआर पालिसी लागू किये जाने पर और सभी संविदा कर्मचारियों की संविदा बढ़ाने पर सहमति बनी। मप्र शासन ऊर्जा विभाग ने इस सबंध में आदेश भी जारी कर दिये हैं। नियमितीकरण पर विचार किये जाने का आश्वासन मिला है। इस अवसर पर संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने भोपाल समाचार डॉट कॉम सहित सभी मीडिया बंधुओं/पत्रकार बंधुओं को संविदा कर्मचारियों की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।