आरके नागेश्वर/डिण्डौरी। गर्मी ने दस्तक क्या दिया डिण्डौरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जलसंकट गहराया। जनपद पंचायत डिण्डौरी के ग्राम पंचायत माधौपुर के ग्राम टिकरा टोला भंवरखण्डी में पानी की स्थिति इतनी विकराल है कि लोग सूखे कुएं में अपनी जान की बाजी लगाकर बूंद-बूंद पानी भरते हैं। और जलसंकट से ग्रामीण जिस तरह जूझ रहे हैं जिसके लिये जिला प्रशासन कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रहा है। सुबह से ही ग्रामीण पानी के लिये भटकते नजर आते हैं। बावजूद इसके पानी की पूर्ति ना होने पर दो किलोमीटर दूर गांव से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाते हैं।![]() |
| छिपकली की तरह रेंगकर कुएं में उतरतीं हैं लड़कियां |
