...मुझे प्रियंका की कोई जरूरत नहीं: रॉबर्ड वाड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने खुद के ऊपर हो रहे सियासी हमले और राजनीति में कदम रखने को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'मुझे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रियंका गांधी की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि मेरे पास पर्याप्त है। मेरे मां-बाप ने मुझे जरूरत से ज्यादा चीजें दी है।'

उन्होंने बताया, 'मेरा परिवार काफी ताकतवर और खुशनुमा है। मीडिया में क्या छपता है, उसका मुझपर कोई असर नहीं पड़ता है। जो सच है, वह मुझे पता है। यह कोई मायने नहीं रखता है कि मैं राजनीति में हूं या नहीं। मैं सोशल मीडिया पर भावनात्मक चीजें ही लिखता हूं।'

वाड्रा ने कहा, 'क्या मुझे सिर्फ इसलिए राजनीति में आनी चाहिए, क्योंकि मैं सियासी परिवार से आता हूं। जब भी ऐसा महसूस होगा कि मुझे आम लोगों के लिए काम करने की जरूरत है, तभी मैं राजनीति में जाऊंगा। कोई भी यह शख्स नहीं कहता है कि मुल्क के खिलाफ जाओ, लेकिन लोगों का खुद का सोचने का नजरिया है। आप किसी को मजबूर कर उसे नीचे नहीं गिरा सकते हो।'

वाड्रा ने बताया, 'मुझे उम्मीद है कि जल्द ही लोग समझ जाएंगे कि क्या गलत है और क्या सही। भारत विविधता वाला देश है। यहां हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है। युवाओं के पास भी कहने को बहुत कुछ है। मुझे यकीन है कि जल्द ही जनता और सरकार इसे समझ जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!