
प्रदेश के दूसरे जिलों में किसानों को फसल का मुआवजा मिलने के बाद मंदसौर के किसान लम्बे समय से इस रकम का इंतजार कर रहे हैं लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिल सका। इस बात से गुस्साए किसानों ने रविवार दोपहर को जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री दीपक जोशी और क्षेत्र विधायक जगदीश देवड़ा की गाड़ी को रोकते हुए उनका घेराव कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित किसान सड़क पर ही प्रभारी मंत्री से मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं उन्होंने कलेक्टर के बार-बार जल्द मुआवजा मिलने के आश्वासन पर भी नाराजगी जताई।
इस दौरान क्षेत्र विधायक जगदीश देवड़ा के प्रभारी मंत्री के पक्ष में उतरने पर कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। मामले को तूल पकड़ता देख आखिरकार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने स्थिति को संभालते हुए प्रभारी मंत्री दीपक जोशी की कार को वहां से रवाना करवाया।