
ये अधिकारी तीन दिन में कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। उधर हाई कोर्ट ने भी सागर के किसान धनीराम गुप्ता की याचिका पर मध्यप्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। जवाब पेश करने के लिए सागर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
सागर एसपी ने देवरी एसडीओपी पीएल राज को जांच सौंपी है। पुलिस को 29 अप्रैल तक जबलपुर हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करना है। उल्लेखनीय है कि सागर संभाग और रायसेन जिले में सेंट्रल बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड से स्वास्थ्य बीमा के नाम पर रुपए काटकर बीमा कंपनी चोला के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। 2012 से किसानों के रुपए कटते रहे और उन्हें पता ही नहीं चला।
महू में भी घोटाला
इंदौर संभाग के महू में भी सेंट्रल बीमा और चोला की मिलीभगत से किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कैलाश चंद्र, रूपनारायण कुल्मी, बद्रीलाल बेहरा, शंकरलाल जैसे सैकड़ांे किसानों के केसीसी खाते से रुपए काटकर सेंट्रल बैंक ने बीमा कंपनी चोला के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। स्वास्थ्य बीमा के नाम से काटी गई इस राशि की जानकारी किसान को नहीं दी गई। नईदुनिया में खबर प्रकाशित होने के बाद इन किसानों ने खाते की एंट्री करवाई तो घोटाले का खुलासा हुआ।