मेरठ। 'आज तो नवरात्र का दूसरा दिन ही है। दुर्गा अष्टमी से पहले किसी हाल में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार मारा जाएगा। मेरे आदमी उसके पीछे लग गए हैं। मैंने उन्हें दुर्गा अष्टमी तक का डेडलाइन दे दिया है। टीवी देखते रहे। कभी भी कन्हैया के मरने की खबर आ सकती है। हो सकता है, मुझे भी टीवी देख कर ही पता चलेगा'। यह कहना है बसपा सुप्रीमो मायावती की मूर्ति तोड़े जाने के मामले को लेकर पहली बार चर्चा में आए यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी का।
अमित जानी ने कहा है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मारने वाले बयान पर अभी भी वे पूरी तरह कायम हैं। जानी ने कहा कि कन्हैया नवरात्रि अष्टमी नहीं देख पाएगा। जानी ने कहा कि अभी यह नवरात्र का दूसरा दिन है। उनके कार्यकर्ता कभी भी कन्हैया का काम तमाम कर सकते हैं। कन्हैया अष्टमी के बाद का सूरज नहीं देख पायेगा।
जानी ने कहा कि मैं भी इसी इंतजार में हूं कि कभी भी मुझे यह खबर मिल सकती है कि मेरे कार्यकर्ताओं ने कन्हैया का काम तमाम कर दिया है। हो सकता है कि मुझे भी यह खबर टीवी से ही मिले।
बता दें कि उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की दुर्गा अष्टमी (14 अप्रैल) तक हत्या करने की धमकी दे रखी है। जानी ने साफ कहा है कि उसके कार्यकर्ता जेएनयू में ही हैं और वहां उनके पास हथियार भी है।