डिंडौरी। 27 अप्रैल बुधवार को आज़ाद अध्यपक संघ डिंडौरी का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में सहायक आयुक्त से मिला। मुलाकात के दौरान 3 से 4 माह से अध्यापकों के अप्राप्त वेतन, वरिष्ठता सूची, पदोन्नति, कर्मोंन्नति आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सहायक आयुक्त महोदय ने बताया की समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को अध्यापकों के वेतन हेतु आवंटन जारी किया जा चूका है। समस्त आहरण संवितरण अधिकारी कोषालय में देयक प्रस्तुत करके सीघ्र वेतन भुगतान करें।
इसके अलावा जिन अध्यापकों का वरिष्ठता सूची में नाम नही है वे 3 दिवस के अंदर अपने समस्त दस्तावेज़ सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा करें। पदोन्नति एवं क्रमोन्नति पर भी कार्यवाही शीघ्र पूरी की जायेगी। यदि जल्द पदोन्नति क्रमोन्नति कि प्रक्रिया पूर्ण नही की जाती है तो आज़ाद संघ अपना हक़ लेना जनता है। जिलाध्यक्ष ने कहा अध्यापक अपनी अन्य समस्याएं अपने संकुल एवं ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से हम तक पहुचायें। आज़ाद अध्यापक संघ अध्यापक हित के लिए कार्य हेतु वचनबद्ध है। गणना पत्रक भी शीघ्र जारी होगा। संयम रखें। प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष दीक्षित के साथ सन्तोष पटेल जीवन बर्मन राजेन्द्र झारिया ब्रम्हानंद झा आदि अध्यापक शामिल रहे।