
पिछले साल तक ऑनलाइन दाखिले के बाद छात्रों को फीस जमा करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। इसके साथ ही कॉलेज का स्टाफ भी इस काम में बहुत ज्यादा व्यस्त रहता था। इस कारण कॉलेज की व्यवस्थाएं भी इससे प्रभावित होती थीं। हिसाब-किताब को लेकर भी परेशानी होती थी।
ऐसे जमा होगी फीस
जानकारी के मुताबिक कॉलेजों की फीस एमपी ऑनलाइन पर जमा की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इसका मॉड्यूल क्या होगा इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। कियोस्क पर जाकर या खुद ही छात्र फीस जमा कर सकेंगे। इसमें उन्हें कॉलेज का नाम और अन्य जानकारी भरना होगी।
ये होगा फायदा
छात्रों का समय बचेगा, लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
कम स्टाफ वाले कॉलेजों में नहीं होगी दिक्कत।
एडमिशन के साथ या बाद में तय तारीख तक कहीं से भी जमा कर सकेंगे फीस।
कॉलेजों को भी हिसाब-किताब से मिलेगी मुक्ति।
ऑनलाइन फीस जमा होने से स्टाफ से लिए जा सकेंगे दूसरे काम।