
एक सर्वे से यह बात सामने आई है कि फेसबुक अब अपने यूजर्स को पैसा कमाने का विकल्प देने की सोच रहा है। फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं है कि फेसबुक यह फीचर अपने सभी यूजर्स के लिए ला रहा है या सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए।
मैसेंजर पर ग्रुप कॉलिंग
फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप में ग्रुप कॉलिंग फीचर शुरू किया है। इस फीचर के जरिये फेसबुक मैसेंजर यूजर किसी ग्रुप में एक साथ 50 लोगों को कॉल कर सकेंगे। कॉलिंग इंटरनेट के जरिये होगी। सुविधा को सभी एंड्रॉयड और आइओएस स्मार्टफोन के लिए निशुल्क रखा गया है। कॉल करते वक्त ग्रुप के उन सदस्यों को शामिल करना होगा, जिनसे आप बात करना चाहते हैं। अगर कोई यूजर कॉल मिस कर दे, तो बह बीच में आकर जुड़ सकता है। कॉलिंग के बीच में नए यूजर को जोड़ना भी संभव होगा।