
सूची में शामिल अन्य भारतीय नामों में बॉलीवुड कलाकार प्रियंका चोपड़ा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, सुनीता नारायणन, फ्लिपकार्ट के संस्थापक BINNI BANSAL और SACHIN BANSAL शामिल हैं.
पत्रिका ने RBI GOVERNOR रघुराम राजन को दूरदृष्टि वाला बैंक अधिकारी बताते हुए कहा है कि वे उन गिने-चुने अर्थशास्त्रियों में से हैं जिन्होंने वैश्विक संकट के समय भारत के लिए अहम भूमिका निभाई.
वहीं सानिया मिर्जा के बारे में मैगजीन ने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के हवाले से कहा है, "उनका विश्वास, ताकत तथा जुझारुपन टेनिस से ऊपर पहुँच गया है और इन्होंने कई भारतीयों को सपने साकार करने के लिए प्रेरित किया है."
टाइम ने दुनिया की जिन शीर्ष शख्सियतों को इस बार की सूची में शामिल किया है उनमें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता लिओनार्दो दी कैपरियो शामिल हैं.