हरियाणा में बच्चों का स्कूल ड्रेस भत्ता दोगुना हुआ

नईदिल्ली। हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। छात्रों को ड्रेस खरीदने के लिए स्कूल मैनजमेंट कमेटी को अब पहले से दोगुना बजट मिलेगा। प्रत्येक छात्र के लिए 800 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से सर्वशिक्षा अभियान के तहत दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि छात्रों को पहले से बेहतर गुणवत्ता के कपड़े मिलेंगे।

बता दें कि सर्वशिक्षा अभियान से पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को यूनिफार्म देने का प्रावधान है। अभी तक इसके लिए 400 रुपये दिए जाते थे। बढ़ती महंगाई को देखते हुए शिक्षा मुख्यालय ने बजट बढ़ाने का निर्णय लिया था।

हाल ही में शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने इसकी घोषणा की थी। जिसके बाद अब सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है। 30 अप्रैल तक हुए दाखिले के आधार पर सभी स्कूल मुखियाओं को छात्रों की सूची भेजनी होगी। जिसके आधार पर हरेक स्कूलों के लिए बजट जारी किया जाएगा।

नए निर्देश के मुताबिक पहली से पांचवी तक के छात्रों के लिए 800 रुपये और छठी से 8वीं के लिए एक हजार रुपये का बजट जारी होगा। इससे पहले सभी कक्षा के लिए 400 रुपये दिए जाते थे।

इस रकम से छात्रोंको पैंट-शर्ट, जुराबें, जूता व टाई खरीदी जाएगी, जबकि छात्राओं के लिए सूट-सलवार, दुपट्टा, जूते व जुराब स्कूल मैनेजमेंट कमिटी की ओर से खरीदी जाएंगी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता ने बताया कि विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। बजट मुख्यालय की ओर से भेजी जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!