
सराफा एसोसिएशन ने कहा है कि केन्द्र की एक्साइज ड्यूटी का सराफा व्यापारी 39 दिनों से विरोध कर रहे हैं। इसके बाद भी केन्द्र ने इस काले कानून को वापस लेने की कोई घोषणा नहीं की। इसलिए सराफा व्यापरियों ने अब 13 अप्रैल को मध्यप्रदेश महाबंद करने का फैसला किया है। इसमें आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें, बाजार बंद रहेंगे। प्रदेश के सभी शहरों में सुबह से शाम तक एसोसिएशन की टीमें नजर रखेंगी। जो कि स्कूल-कॉलेज के साथ ही पेट्रोलपंप, किराना सहित अन्य दुकानों को बंद कराने का काम करेंगी। शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों और राजनैतिक दलों ने सराफा एसोसिएशन को अपना समर्थन दिया है। इससे तय हो गया है कि एक्साइज ड्यूटी के विरोध में प्रदेश महाबंद पूरी तरह सफल होगा।
इन दलों का समर्थन
सराफा एसोसिएशन के प्रदेश महाबंद आंदोलन का कांग्रेस, शिवसेना, जनता दल (यू), बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पूरा समर्थन किया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, संजय यादव, सौरभ शर्मा, नरेश सराफ, मुकेश राठौर ने व्यापारियों को एकजुटता दिखाते हुए पूर्ण बंद रखने अपील की है। शिवसेना के ठाणेश्वर महावर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद यादव, रामरतन यादव, बसपा के प्रदीप विश्वकर्मा ने सराफा व्यापारियों को समर्थन दिया है।
व्यापारी संगठनों का समर्थन
सराफा एसोसिएशन ने महाकोशल चेम्बर और इससे संबद्ध व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की। यहां सराफा व्यापारियों के आंदोलन का गोरखपुर हाउबाग व्यापारी संघ, महाकोशल प्लास्टिक संघ, टिम्बर मर्चेन्ट एण्ड सॉ मिल एसोसिएशन, गोरखपुर व्यापारी संघ, लोहा व्यापारी संघ, अधारताल व्यापारी संघ, इंद्रा मार्केट व्यापारी संघ, थोक वस्त्र विक्रेता संघ और चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, शांतिभाई पटैल, अखिल मिश्र आदि ने समर्थन किया।