
लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने बुदनी के सहकारी संस्था संचालक से रिश्वत लेने के मामले में नसरुल्लागंज के कृषि विस्तार अधिकारी लक्ष्मीनारायण शर्मा को गिरफ्तार किया है। रेवांचल सहकारी संस्था के संचालक विक्रम तिवारी का आरोप है कि शर्मा ने 80 हजार रु. के बीजों के बिल के सत्यापन के एवज में 16 हजार रु. रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत उन्होंने 18 मार्च को लोकायुक्त से की थी। शर्मा नसरुल्लागंज में पदस्थ है, इसके बावजूद उसने विक्रम को रुपए लेकर सीहोर के होटल में बुलाया। लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी एसएल सोले ने बताया कि शर्मा ने कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर दिए जाने वाले बीज के बिल के भुगतान का सत्यापन करने के लिए प्रति क्विंटल 200 रु. की घूस मांगी थी। यदि पैसे नहीं दिए तो मार्च क्लोजिंग में राशि लैप्स हो जाएगी। विक्रम उसे रिश्वत देने के लिए राजी हो गया। उसने शर्मा से बात की और इसे रिकाॅर्ड कर लिया। ये रिकार्डिंग लोकायुक्त एसपी को सौंप दी।