WhatsApp पर आया एक नया फीचर: क्विक रिप्लाई

वैसे तो WhatsApp लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है, लेकिन ये नया फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद होगा. कंपनी ने एंड्रॉयड के लिए एक नए वर्जन का अपडेट v2.12.561 जारी किया है. इसमें क्विक रिप्लाई का फीचर दिया गया है.

क्विक रिप्लाई के जरिए आप नोटिफिकेशन बार से ही रिप्लाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि रिप्लाई के लिए व्हाट्सएप खोलने की जरूरत भी नहीं होगी. इससे पहले ऐसा ही फीचर गूगल हैंगआउट एप में दिया गया था. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही क्विक रिप्लाई फीचर iOS के लिए जारी किया गया था.

ऐसे करता है काम
उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो उसका नोटिफिकेशन स्क्रीन पर आता है जिसके बाद आपको व्हाट्सएप खोल कर रिप्लाई करना होता है. पर इस अपडेट के बाद हर रिप्लाई के लिए व्हाट्सएप खोलने की कोई जरूरत नहीं है. नोटिफिकेशन पैनल में ही 'क्विक रिप्लाई' का ऑप्शन आएगा जहां से टेक्स्ट और वॉयस मैसेज भेज सकते हैं.

फिलहाल यह अपडेट गूगल प्ले के जरिए नहीं किया जा सकता. व्हाट्सएप के बीटा टेस्टर को यह अपडेट दिया जा रहा है. अगर आप चाहें तो एपीके मिरर से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!