बाइक में पेट्रोल भर रहा था, आग लग गई, युवक झुलता

कटनी। युवक की बाइक में पेट्रोल भरने के दौरान आग लग गई. इस हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, भनपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय बबलू चौधरी अपने बाइक में पेट्रोल भर रहा था. इस दौरान वो बीड़ी भी पी रहा था. पेट्रोल भरने के बीच बबलू के मुंह में दबी बीड़ी की चिंगारी पेट्रोल पर जा गिरी, जिससे पलक झपकते ही आग भड़क गई.

इस आग की चपेट में बबलू भी आ गया. आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे युवक पर लगी आग बुझाई लेकिन तब तक वो गंभीर रूप से झुलस चुका था. इसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!