
सुप्रीम कोर्ट ने आज इस संदर्भ में सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार की गाइडलाइन को मंजूरी दे दी। जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे में पीड़ितों की मदद करने वालों से पुलिस कई तरह की सवाल पूछती है। कई बार देखा गया कि लोग इन कानूनी झंझटों से बचाने के लिए मदद को आगे नहीं आते हैं, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट कहा है कि पुलिस ऐसे मददगारों को परेशान न करे।