लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत देशभर के कई मंदिरों में दर्शन के लिए जाते रहते हैं, लेकिन जल्द ही वे लखनऊ की एक मस्जिद में जाएंगे। भागवत ने ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर को वादा किया है कि वो अपने अगले लखनऊ दौरे के दौरान उनके (शाइस्ता) द्वारा बनाई जा रही मस्जिद को देखने जरूर आएंगे।
दरअसल स्थानीय मोहनलालगंज में एक कार्यक्रम के दौरान शाइस्ता और भागवत की मुलाकात हुई। इसी बीच, शाइस्ता ने भागवत को अंबर मस्जिद आने का न्योता दिया, जिसे वे माधव आश्रम के पास बनवा रही हैं। शाइस्ता ने बताया, भागवत ने मेरा न्योता स्वीकार करते हुए वादा किया है कि वो जब भी अगली बार लखनऊ के दौरे पर आएंगे तो वो अंबर मस्जिद जरूर आएंगे।