भोपाल। नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की भोपाल बैंच ने नरसिंहपुर कलेक्टर नरेश पाल को फटकार लगाई। याचिकाकर्ता विनायक परिहार ने एनजीटी में अवैध उत्खनन को लेकर याचिका लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने कलेक्टर को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था।
एनजीटी के निर्देश पर कलेक्टर नरेश पाल गुरुवार को सुनवाई में हाजिर हुए। एनजीटी ने गलत जानकारी देने को लेकर कलेक्टर को फटकार लगाई और अवैध परिवहन को रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अवैध रेत के परिवहन में जब्त हुए जिन वाहनों की जानकारी एनजीटी को दी, उस जानकारी में बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए छोड़ दिया। इस पर एनजीटी ने गुरुवार को जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें इन वाहनों को राजसात करने के आदेश दिए। वहीं याचिककर्ता का आरोप है कि नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत का परिवहन हो रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनी अवैध रेत खनन के कारोबार से जुड़ी हैं। शासन-प्रशासन की मिली भगत के कारण रेत माफिया बेखौफ हैं।