इंदौर। नकल सहित किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस बार पीएससी मुख्य परीक्षा में घड़ी भी प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रवेश पत्र के साथ जारी निर्देशों में किसी भी तरह की एक्सेसरीज को परीक्षा हॉल में लाने की मनाही की गई है, जिसमें घड़ी भी शामिल है। परीक्षार्थी परेशान हैं कि परीक्षा में जब टाइम मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है तो बिना घड़ी वे परीक्षा कैसे देंगे।
पीएससी-2015 की मुख्य परीक्षा 12 से 21 अप्रैल तक होगी। अनिवार्य विषयों के पर्चों में कुल 56 प्रश्न रहेंगे। प्रश्नपत्र दो हिस्सों में होगा। इसमें तीन अंकों से लेकर 6 अंक और 15-15 अंकों के प्रश्न रहेंगे। इन्हें हल करने के लिए तीन घंटे होंगे। पहली बार मुख्य परीक्षा में घड़ी को प्रतिबंधित सूची में डाला गया है।
क्लास रूम में घड़ी भी नहीं
छात्रों के मुताबिक पीएससी भले ही कलाई घड़ी प्रतिबंधित कर दे लेकिन परीक्षा हॉल में घड़ी की व्यवस्था की जाए। पीएससी ने इस पर भी हाथ खड़े कर दिए हैं। इससे पहले हुई प्रारंभिक परीक्षा में भी ज्यादातर कमरों में घड़ी नहीं थी। आयोग निजी और सरकारी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाता है। उन स्कूलों के हर कमरे में घड़ी हो, यह आयोग को भी पता नहीं है। साथ ही आयोग के लिए यह भी संभव नहीं है कि वह अपने स्तर पर घड़ी की व्यवस्था कर सके।
घंटी बजवा देंगे
कलाई घड़ी की अनुमति नहीं दी जा सकती। हर कमरे में घड़ी की व्यवस्था करना भी संभव नहीं है। हम इतना जरूर कर देंगे कि परीक्षा के आखिरी एक घंटे में हर 15 मिनट के अंतराल पर घंटी बजा दी जाए ताकि उम्मीदवारों को समय का पता चलता रहे। मनोहर दुबे, सचिव, पीएससी