इंदौर। मप्र लोकसेवा द्वारा राज्यसेवा परीक्षा-2016 का प्रारूप तैयार हो चुका है। शासन के विभागों ने मांग-पत्र पीएससी को भेज दिए हैं। इसी महीने पीएससी-2016 का ऐलान कर दिया जाएगा।
15 मार्च के आसपास पीएससी राज्य सेवा परीक्षा-2016 की अधिसूचना जारी कर देगा। विभागों के करीब 300 प्रशासनिक पदों को शामिल किए जाने की उम्मीद है। इस घोषणा के साथ ही पीएससी लेटलतीफी के अपने पुराने तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगा। दरअसल बीते वर्षों में पीएससी हर वर्ष दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जैसे-तैसे परीक्षा की घोषणा कर पाता है। इस साल मार्च में परीक्षा की घोषणा कर इसी साल प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन भी करवा लिया जाएगा। कम से कम दस वर्षों बाद ऐसा मौका आएगा जब राज्यसेवा परीक्षा उसी साल घोषित होकर उसी वर्ष में संपन्ना होगी।