भोपाल। कार की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा, हाथों में शराब की बोतल लिए छात्र और बीच सड़क हुड़दंग। कोलार थाना पुलिस ने रविवार सुबह कुछ ऐसे ही छात्रों को गिरफ्तार किया है जो कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बीच सड़क उत्पात मचा रहे थे।
पुलिस जब इन्हें पकड़कर थाने ले गई तो रौब दिखाने लगे। लेकिन नशा उतरते ही इनकी सारी हेकड़ी बाहर आ गई। बताया जा रहा है कि पकड़े गए छह छात्रों में से तीन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोलार थाना पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 04.30 बजे उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि कोलार रोड पर इंडिया मार्ट के सामने कुछ युवक लैंड रोवर MP04 SN 1000 में सवार है और कार की छत खोलकर खूले आम शराब के नशे में कार दौड़ा रहे है। छात्रों के गदर के चलते रहवासी भी दहशत में है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और युवकों की गाड़ी का पीछा कर उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने बताया की छात्र शराब के नशे में धुत थे। थाने ले जाकर की गई पूछताछ में छात्रों ने उनका नाम पवन कुमार, सुखविंदर सिंह, नितेश जोशी, गगनदीप सिंह, अभिषेक सोनी, आलोक नंदा बताया। बताया जा रहा है कि आलोक नंदा आईपीएस स्कूल के संचालक का बेटा है। जबकि तीन आरोपी एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र है और एक एमबीए का छात्र है। आरटीओ में कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नाम से रजिस्टर्ड है।