
बुधवारा में कोतवाली कैंपस पुलिस लाइन में रहने वाले संदीप के पिता नंदराम यादव ने कंपनी का पत्र दिखाते हुए बताया कि उनका बेटा तीन मार्च को मोजांबिक जाने के लिए जहाज पर 26 साथियों के साथ सवार हुआ था। तीन मार्च को रात 12:30 बजे तक संदीप की उपस्थिति जहाज पर थी, पर इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। संदीप कंपनी में ट्रेनी इलेक्ट्रिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है। उसके पास एम 1763037 नंबर का भारतीय पासपोर्ट था।
संदीप की तलाश में कंपनी ने अन्य जहाज को भेजा, पर अब तक उनका पता नहीं चल सका है। नंदराम यादव जब मुंबई पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि संदीप ने सुसाइड कर लिया है। हालांकि इस बात के प्रमाण उनके पास भी नहीं है। यादव ने बताया कि 20 फरवरी तक उसकी उनसे व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी। उन्हें शक है कि कंपनी कुछ छिपा रही है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।