इंदौर। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। वॉर्डन का इस्तीफा नहीं होने तक छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए। इसके बाद प्रबंधन ने तुरत-फुरत वॉर्डन राघवेंद्र तोमर से इस्तीफा ले लिया और कॉलेज के ही असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश पांडे को वॉर्डन बना दिया। वहीं सहायक वॉर्डन ने खुद ही इस्तीफा दे दिया।
मंगलवार को कॉलेज के हॉस्टल के खाने में छिपकली की पूंछ मिली थी। इसके बाद कई विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई थी। प्राचार्य डॉ. यूसी झा के मुताबिक, मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। इसमें कॉलेज रजिस्ट्रार, एडवाइजर के साथ ही सीनियर प्रोफेसरों को रखा गया है। सप्ताहभर में इसकी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी जाएगी।