भोपाल। मप्र में अब हैप्पीनेस डिपार्टमेंट की स्थापना की जाएगी। इस डिपार्टमेंट का काम लोगों के जीवन का खुशहाल बनाना होगा। मध्यप्रदेश इस विभाग की स्थापना करने वाला देश का पहला राज्य होगा। गुरुवार को बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मप्र का हैप्पीनेस डिपार्टमेंट लोगों को हंसाने, योग कराने और उनकी जिंदगी खुशहाल करने का काम करेगा। इसके लिए एक अलग मंत्री होगा।