भोपाल। गांधी जिन्हे भारत का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है की ड्रेस में मप्र की भाजपा सरकार को अश्लीलता नजर आती है। सदन में किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ठ कराने गांधी ड्रेस व हाथ में लाठी लेकर पहुंचे हरदा विधायक रामकिशोर दोगने को सदन से बाहर खदेड़ दिया गया एवं गांधीवेष में उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। हरदा विधायक किसानों को सिंचाई के लिए पानी की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं, सरकार सुनवाई नहीं कर रही अत: उन्होंने पहले दांडी मार्च निकाला फिर विधानसभा में भाग लेने पहुंचे।
दोगने ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी सिर्फ धोती पहनकर बड़ी-बड़ी समस्याओं का हल खोज निकाला था, मैं भी उन्हीं के रास्ते पर चल रहा हूं, लेकिन किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। भाजपा के मंत्री और विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनकी ड्रेस को अश्लील करार दिया गया। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद डॉ दोगने को सदन में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
सदन में महिला सदस्यों ने बंद कर ली आंखें
ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में महिलाओं की मौजूदगी का हवाला देते हुए इसे असभ्य प्रदर्शन बताया। भारतीय जनता पार्टी की कई महिला सदस्यों ने डॉ दोगने के प्रवेश के बाद अपनी आंखें बंद कर लीं। दोनों पक्षों के शोरशराबे के बीच अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा विधायक जनता की आवाज उठाने जबान से आएं, शरीर से नहीं।
मांगे पूरी होने तक नहीं पहनेंगे कपड़े
डॉ दोगने ने विधानसभा परिसर में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र से लगे टिमरनी समेत अन्य सभी स्थानों पर तवा नदी का पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन उनके क्षेत्र में नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक वे इसी वेशभूषा में रहेंगे।