भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। इनमें चार लोग एक ही फैमिली के थे। जब तेज रफ्तार कार ट्रक के बीच में जाकर फंस गई। इससे उसमें आग लग गई और उसमें बैठे पांचों सवारों को बाहर आने का मौका नहीं मिला।
इंदौर निवासी भगवती प्रसाद शर्मा (45), उनकी पत्नी सुनीता (42), दो बेटियां आंचल (23) और पलक (20) सहित पांच लोग (फिलहाल अज्ञात) रेनॉल्ट कार से बर्धा (महाराष्ट्र) जा रहे थे। आंचल ने वर्धा मेडिकल कॉलेज में टॉप किया था। उसे एक अप्रैल को गोल्ड मैडल मिलना था। इसी सिलसिले में यह फैमिली सुबह करीब 5 बजे इंदौर से वर्धा के लिए रवाना हुई थी। पांढुर्ना में बायपास पर उनकी कार सामने से गुजर रहे ट्रक के दोनों पहियों के बीच जा घुसी। इससे ट्रक का डीजल टैंक फट गया। टक्कर इतनी तेज़ थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई। कार के अंदर बैठे लोगों को निकलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौत हो गई।