
हो रहा था चौतरफा विरोध
सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष समेत अन्य दल सरकार की आलोचना कर रहे थे। कांग्रेस ने तो सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। कर्मचारी भविष्य निधि में टैक्स के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और टैक्स को वापस लेने की मांग की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा में भी इसका विरोध हो रहा था। इसके बाद वित्त मंत्रालय को यह फैसला वापस लेना पड़ा है।