
अपनी नौ सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने के लिए 29 फरवरी से हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर न्यू मार्केट, टाप एंड टाउन पर संविदा महिला शोषण दिवस मनाया। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा झाडू लगाकर सफाई भी की।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान का कहना है कि उनके संगठन द्वारा आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बजाए संविदा शोषण महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर राजधानी भोपाल के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने न्यू मार्केट टॉप एंड टाउन के अलावा माता मंदिर क्षेत्र स्थित झुग्गी-बस्ती में झाडू लगाकर शासन से अपनी मांगों को पूरा करवाने का निवेदन किया और बाद में सीएम चौहान के रोड शो आयोजन पर उनके काफिले को रोकते हुए गुलाब भी दिए।