निहार शांति आंवला ने मिस्ड कॉल आधारित अंग्रेजी सीखने का मंच ‘अंग्रेजी मोबाइल पाठशाला’ की शुरुआत की है। इसके लिए 855667788 पर एक मिस कॉल करनी होगी। उसके बाद आफ पास एक कॉल आएगा जो आपको इंटरैक्टिव इंग्लिश लर्निंग मॉड्यूल (संवादात्मक अंग्रेजी प्रशिक्षण मापांक) तक ले जाएगा।
इस वाइस प्लेटफार्म (आवाज मंच) का नेतृत्व शांति दीदी कर रही हैं। शांति दीदी ऐसी शिक्षिका हैं जो मूल्य आधारित अंग्रेजी शब्दों और विभिन्न स्थितियों में इन शब्दों के सही इस्तेमाल करने का तरीका सिखाएंगी। इन शब्दों को संगीत, जिंगल और लघुकथाओं के माध्यम से बेहद सरल और मजेदार तरीके से सिखाया जाता है, जो बच्चों के लिए सीखने की प्रत्रि*या को दिलचस्प बनाता है। कुल मिलाकर 9 मॉड्यूल हैं। उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है।
ब्रांड एम्बेसडर विद्या बालन ने कहा कि निहार शांति आंवला की यह पहल हर किसी के लिए बस एक मिस कॉल देकर अंग्रेजी सीखने में मददगार सिद्ध होगी। इन दिलचस्प मॉड्यूल्स ( मापांक) के जरिये सीखने के लिए आपको 8055667788 पर बस एक मिस कॉल भर देना है। मैं आशा करती हूं कि लोग अंग्रेजी मोबाइल पाठशाला पर अंग्रेजी सीखने का आनंद लेंगे और साथ ही अपने मित्रों और प्रियजनों को भी इस बारे में बतायेंगे।