कटनी में घूसखोर BMO गिरफ्तार

कटनी। जिले में पानउमरिया स्वास्थ्य केन्द्र बीएमओ(ब्लाॅक मेडिकल ऑफिसर) को 25 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बीएमओ द्वारा ठेकेदार से बिल की राशि का 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार द्वारा लोकायुक्त से की गई थी।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि ढीमरखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुनील पिता शिवचरण पटेल द्वारा मरीजों को भोजन देने का ठेका लिया गया है। 15 मार्च 2015 तक का भोजन देने का बिल 75 हजार 595 स्र्पए पास किया गया था, करीब 75 हजार स्र्पए का बिल बाकी था। जिसे पास करने के लिए उमरियापान स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ योगेश झा द्वारा बिल की राशि का 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी। परेशान भोजन ठेकेदार सुनील पटेल ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत 3 मार्च 2016 को जबलपुर जाकर लोकायुक्त से शिकायत की थी।

लोकायुक्त की टीम ने बीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की। बीएमओ कार्यालय के दस्तावेजों की जांच भी की गई है। बीएमओ को रिश्वत लेते पकड़ने में लोकायुक्त इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता, अजय तिवारी, आरक्षक विनोद चौहान, गोविंद सिंह, रविन्द्र सिंह की भूमिका रही।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!