
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने भर्ती परीक्षा का दोबारा विज्ञापन फरवरी में निकाला है। इसमें आयु गणना 1 जनवरी 2017 दी गई है। इससे पहले वर्ष 2014 में जारी किए गए विज्ञापन में आयु गणना 1 जनवरी 2015 तय थी। जिसमें करीब 35 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस भर्ती प्रक्रिया को नियमों की गड़बड़ी के चलते आयोग ने 23 सितंबर, 2015 को निरस्त कर दिया था। विभाग को नियम सुधारने में करीब एक साल का समय लग गया । गौरतलब है कि इतनी बड़ी संख्या और सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती 20 साल बाद हो रही है।
सरकार की गलती का खामियाजा भुगत रहे उम्मीदवार
वर्ष 2014 में 1646 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसमें सरकार ने यूजीसी के नियमों का पालन नहीं किया था। इस भर्ती प्रक्रिया में एमफिल वाले उम्मीदवारों को भी आवेदन भरने के लिए योग्य कर दिया था। इसके अलावा यूजीसी के वर्ष 2009 के पीएचडी नियमों की भी अनदेखी हुई थी। इस वजह से इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा विज्ञापान निकाला गया है। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 2371 पदों के लिए भर्ती हो रही है, जिसके आवेदन 5 मार्च से 4 अपै्रल तक भरे जाने हैं।