कसीनो में करोड़पति जुआरियों का दिल बहलाएंगी पूनम पांडे
March 27, 2016
share
खबर है कि अपने हॉट व बोल्ड्नेस लटको झटकों के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाली हॉट मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे जो कि अपनी हॉट और कामुकता भरी बोल्ड अदाओं के कारण चर्चा में बनी रहती है. पता चला है कि पूनम पांडे 26 मार्च को कोलंबो के कसीनो में लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों पर प्रशंसकों का मनोरजंन करती नजर आने वाली है। गौरतलब है कि पूनम पांडे उस समय काफी चर्चा में आ गई थी जब पूनम ने भारतीय टीम की जीत पर अपने कपडे उतारने का ऐलान किया था। इसके बाद वह कई बार अपने हॉट वीडियो और तस्वीरों के कारण चर्चा में रह चुकी हैं। अब पूनम कोलंबो के कसीनो में अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं। पूनम ने कहा मैं कोलंबो जा रही हूं और 26 मार्च को बल्ली कसीनो में अपने प्रशंसकों के लिए कुछ मिनट की प्रस्तुति दूंगी। पूनम ने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसकों को यह पसंद आएगा।