पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड होने का दावा करने वाली अर्शी खान ने अपना वादा पूरा कर दिया है. बता दें कि मॉडल अर्शी खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था अगर ईडन गार्डन्स में भारत मैच जीतेगा तो मैं अपने शरीर के पिछले हिस्से को पूरा एक्सपोज कर दूंगी, अगर मैच में शाहिद अफरीदी शतक लगाते हैं तो मैं अपने शरीर के अगले हिस्से को एक्सपोज करूंगी. और अर्शी ने अपने इस वादे को अब निभा दिया है.
अर्शी खान ने भारत की जीत की खुशी में बैक एक्सपोज किया है. गौरतलब है कि इसी अर्शी खान ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि वे शाहिद फरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हैं. भोपाल की रहने वाली मॉडल अर्शी खान ने बताया कि मैच से पहले उन्होंने शाहिद फरीदी से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई. अर्शी खान इससे पहले भी शाहिद फरीदी के साथ संबंधों को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.