सिवनी मालवा। भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की ग्रीष्मकालीन मूॅंग फसल के लिए सभी उपनहरों में पानी छोडने और गेहूॅं उपार्जन केन्द्रों पर शीघ्र ही खरीदी प्रारम्भ कराने सहित अनेक मांग को लेकर रैली निकाली, पुतला फूंका, किसानों ने रैली निकाली घरना दिया और पुतला दहन कर सांकेतिक चक्काजाम कर ज्ञापन सोंपा।
किसानों के आन्दोलन के समय समस्त पुलिस अधिकारी, राजस्व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष सूरजवली जाट और व्लाॅक अध्यक्ष सन्तोष पटवारे के नेतृत्व में हनुमान मंदिर से रैली निकाली जो मुख्य मार्गो से होकर तहसील कार्यालय पहॅंुची जहां पर घरना प्रदर्शन कर किसानों ने आक्रोष ब्यक्त किया किसानों ने शासन प्रशासन को कोषा और अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी।
भारतीय किसान संघ के द्वारा तहसील कार्यालय के सामने नहर विभाग के एसी राकेश अग्रबाल का पुतला जलाया और नारे लगाकर विरोध प्रकट करते हुए सांकेतिक चक्काजाम किया पश्वात किसानों की आठ सूत्रीय मांगों सम्बंधी ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र सिंह को सोंपा, भारतीय किसान संध के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष सूरजवली जाट और व्लाॅक अध्यक्ष सन्तोष पटवारे ने वताया कि हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा, उन्होंने वताया कि ग्रीष्मकालीन मूॅंग फसल के लिए सभी उपनहरों में पानी छोडा जाये, खरीफ फसल 2015 का वीमा खातो में जमा कराया जाये, ग्रीष्मकालीन मूॅंग फसल को देखते हुए 10 धन्टे नियमित बिजली दी जाये और ट्रांसफार्मर तीन दिन में बदला जाये, किसानों की बसूली स्थगित की जाये, किसानो को भुगतान मण्डी प्रांगण में ही किया जाये।