मनचले दारोगा को महिला ने बंधक बनाया, 2 थानों की पुलिस बचाने आई

इलाहाबाद। एक आशिक मिजाज दारोगा को महिला ने घंटों घर के भीतर बंधक बनाये रखा। इतना ही नहीं महिला के पति ने पूरे मामले की वीडियो क्लिपिंग भी बना ली। इस बीच दारोगा को छुड़ाने के लिए दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तब कहीं जाकर दारोगा जी को महिला के घर से वापस लाया जा सका। 

महिला ने दारोगा पर छेड़छाड़ और गलत नीयत से आधी रात को घर में आने का आरोप लगाया है। उधर दारोगा ने सफाई दी है कि महिला ने उसे सट्टा पकड़वाने के बहाने घर के भीतर बुलाया और गेट में ताला जड़ दिया। हालांकि दारोगा जी इस बात की सफाई नहीं दे सके कि आधी रात को वह बिना वर्दी और फोर्स लिये महिला के घर में कैसे दाखिल हो गये। 

दारोगा की इस हरकत से पूरा पुलिस विभाग शर्मसार है। आईजी आरके चतुर्वेदी ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। बता दें दारोगा को बंधक बनाया गया अतरसुईया थाना इलाके में जबकि दारोगा करेली थाने में तैनात हैं। 

अतरसुईया थाना इलाके की रहने वाली यह महिला करेली थाना इलाके के रहने वाले किसी युवक की पैरवी में शाम को थाने गई थी। करेली थाने में दारोगा ने प्रार्थना पत्र और महिला का फोन नम्बर ले लिया था। महिला का आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही दारोगा बार-बार उसे फोन करने लगा। महिला ने दारोगा की नीयत भांप लिया और पूरे मामले की जानकारी पति को दे दी। महिला ने दारोगा को सबक सिखाने के इरादे से घर पर बुला कर बंधक बना लिया। उधर पति पूरे मामले की रिकॉर्डिंग करता रहा। बाद में महिला ने सौ नम्बर पर फोन किया तो दोनों थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दारोगा को मुक्त कराया। फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिये आईजी ने आदेश दे दिये हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!