जबलपुर। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी द्वारा संविदा कर्मचारियों को निकलने के लिए जारी कि ए नोटिस से प्रदेश भर की बिजली कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों में खलबली मच गई है। मध्य क्षेत्र के एमडी विवेक पोरवाल के इस निर्णय के विरोध में आज पूर्व क्षेत्र कंपनी के भी लगभग 1500 कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने भोपाल पहुंच गए हैं। जिससे हड़ताल का कुछ असर पूर्व क्षेत्र में भी देखने मिल सकता है।
जबलपुर सिटी सर्किल की बात करें तो मुख्य अभियंता पीके सिन्हा के अनुसार संविदा कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उनकी संख्या बेहद कम है तो वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों नेताओं का कहना है कि सुधार कार्य पूरा संविदा कर्मचारियों के भरोसे ही चलता है। जिससे आने वाले वाले एक दो दिनों में हड़ताल का असर पूर्व क्षेत्र में देखने को मिल सकता है।