भोपाल। श्यामपुर जिला सीहोर में तहसीदार/पुलिस प्रशासन द्वारा नाथ समाज के मथुरा प्रसाद भाटी की तेरहवरी के कार्यक्रम एवं समाधि पूजन में सम्मिलित निहत्थों पर बलपूर्वक लाठीचार्ज कर निर्दयता पूर्वक मारपीट कर नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यनारायण नाथ भाटी एवं उनके पूरे परिवार व समाजजनों को झूठे प्रकरण में फंसाने के संबंध में नाथ समाज भोपाल के यादेगारे शॉहजहॉनी पार्क में दिनांक 30 मार्च 2016 को शांतिपूर्ण धरना प्रर्दशन किया जा रहा है। - हमारी निम्न मांगें है :-
- प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण नाथ भाटी एवं उनके पूरे परिवार व समाजजनों के ऊपर जो झूठा प्रकारण बनाया गया है उसे खातमा लगाकर निरस्त किया जाय।
- दोषी नायब तहसीलदार कुलदीप दुबे एवं अन्य कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर पद से निलम्बित करते हुए संविधान के अनुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाई।
- श्यामपुर में नाथ समाज के लिए शमशान भूमि तुरंत सुरक्षित की जाए।
- मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले, तहसील, एवं गांव में जहा जहा भी नाथ समाज निवास करती है उस जगह पर नाथ समाज के शमशान के लिए शमशान भूमि सुरक्षित की जाए।