कमलेश लक्षकार/मन्दसौर। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी संघ तेरहवें दिन भी अपनी माॅंगों को लेकर धरने पर बैठा रहा। तेरहवें दिन धरना स्थल पर सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने नेताओं और मंत्रियों के मुखौटे पहनकर नारे लगाते दिखे। अभी करो अर्जेंट करो, हमको परमानेेंट करो और चाहे जो मजबूरी हो, हमारी माॅगे पूरी हों। ये नारे मंत्रियों का भेष धरकर संविदा कर्मचारियों ने लगाऐं। कई वर्षो से अपनी सेवाऐं दे रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, म्च्थ्, महॅंगाई भत्ते एवं वेतन वृद्वि जैसी सुविधाओं से भी वंचित है और समान कार्य समान वेतन जैसी अपनी मांगों पर अड़िग है।
यसाद दिला दें कि कल हड़ताली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नदी पर कच्चा बांध बनाया और स्वच्छता दिवस भी मनाया था।