सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट के ग्रामीण इलाकों में फेल्सीफेरम के प्रकोप की खबर आ रही है। नक्सल प्रभावित बिरसा विकासखण्ड के के बालक आश्रम मछुरदा में फेल्सीफेरम से एक छात्र की मौत हो गई जबकि 273 में से 20 पॉजिटिव मिले हैं।
कलेक्टर श्री भरत यादव ने गंभीरता से लिया है इस मामले में छात्रावास अधिक्षक को निलम्बित कर दिया है तथा बालक के परिजनों को 25 हजार रूपये की मुआवज स्वीकृत की। इतनी संख्या में एक क्षेत्र विशेष में फेल्सीफेरम मलेरिया के मरीज पाये जाने पर स्वास्थ्य अमला सकते में है। सवाल यह है कि जब एक छात्रावास में 20 बच्चे पीड़ित पाए गए तो पूरे विकासखंड में क्या हालात होंगे और क्या यह प्रकोप केवल एक विकासखंड की सीमाओं में ही रहेगा।