
प्रश्नकाल के दूसरे चक्र की समाप्ति के बाद मंत्री मिश्र ने अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा से कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ सदस्य अपने सवाल लगाकर सदन से गायब हैं, क्या इस पर कोई व्यवस्था दी जाएगी। हालांकि अध्यक्ष डॉ शर्मा इस पर कुछ कहते, इसके पहले ही कांग्रेस विधायक सुंदर लाल तिवारी ने एक अन्य मुद्दा उठा दिया। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक आरडी प्रजापति, चंदर सिंह सिसौदिया, गोपाल परमार, अनीता नायक समेत कांग्रेस के अजय सिंह, डॉ गोविंद सिंह, शकुंतला खटीक, यादवेंद्र सिंह और निर्दलीय सुदेश राय प्रश्नों के लिए नाम पुकारे गए समय अनुपस्थित रहे। एक अन्य विधायक नथनशाह कवरेती अपना नाम पुकारे जाने पर अनुपस्थित थे, लेकिन दूसरे चक्र के दौरान उन्होंने अपना सवाल पूछ लिया। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी आज प्रश्नकाल के दौरान नहीं थे, लेकिन उनके स्थान पर किसी अन्य ने उनका सवाल रखा।