अरुण जेटली की शवयात्रा

कमलेश लक्षकार/मन्दसौर। देश भर में सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल के साथ आज मन्दसौर जिले के सराफा व्यापारियों की हडताल का 12वां दिन हैं। जिले के सराफा व्यापारियों ने स्थनिय सराफा बाजार से विरोध स्वरुप केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली  की शवयात्रा निकाली। साथ ही काले कपडे पहन कर विरोध भी किया। जिले के 300 से अधिक व्यापारियों एवं कारीगरों ने शामिल होकर ईश्वर से वित्त मंत्री जी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। अब तक बंद के दौरान देश भर में हजार करोड का व्यापार प्रभावित हो चुका है लेकिन वित्त मंत्री जी द्वारा व्यापारियो के हित में कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मंदसौर के व्यापारी उमेश पारिख एवं विक्रम मेहता का कहना है कि हम टेक्स बढ़ाए जाने का विरोध नहीं करते लेकिन एक्साइज विभाग को कार्यवाही की छूट से व्यापारियों में जो भय बनेगा इसलिए इस कानून का विरोध कर रहे है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !