मप्र कांग्रेस में फेरबदल शीघ्र

अरविंद पांडेय/नईदिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस के भीतर जिस तरीके से मौजूदा नेतृत्व को लेकर खींचतान चल रही है, ऐसे में पार्टी आलाकमान अब इस मसले को और ज्यादा खींचने के मूड में नहीं है। पार्टी ने संसद के बजट सत्र के खत्म होते ही इस पर कोई अंतिम निर्णय लेने के संकेत दिए हैं। इस सिलसिले में पार्टी ने जल्द ही मध्य प्रदेश से जुडे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आलाकमान की यह चर्चा अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है।

पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो पार्टी का मानना है कि प्रदेश में जिस तरीके से पार्टी के कई विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठाई है, उसके बाद इस मामले को अब और ज्यादा लटकाने से प्रदेश मे पार्टी को नुकसान हो सकता है। सूत्रों की मानें तो इन्ही सारे समीकरणों को देखते हुए अब पार्टी के अब प्रदेश से जुड़े वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करने की योजना बनाई है। इस दौरान वह पार्टी के इन सभी वरिष्ठ नेताओं की प्रदेश में सक्रियता को भी देखेगी। जिसके आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा।

जानकारों की मानें तो पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने आलाकमान के इस रुख को भांपते हुए हाल ही में अपने दौरे तेज दिए। साथ ही पार्टी के कई कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया है। बता दें कि मप्र कांग्रेस के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर यह घमासान उस समय से मचा है, जब से पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ में अपनी सक्रियता दिखाई है। इसके बाद यह चर्चा आम है कि कमलनाथ जल्द ही प्रदेश की कमान संभालेंगे। पिछले दिनों खुद कमलनाथ ने ऐसे संकेत दिए थे, लेकिन उन्होंने कहा था कि पार्टी आलाकमान जो फैसला लेगा,वह उन्हे मान्य होगा। इनमें मप्र की जिम्मेदारी संभालने की भी बात शामिल थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!