
समें प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त पडे तीन लाख से अधिक पदों पर अतिशीघ्र भर्ती प्रारम्भ करने की मांग की गई है क्योंकि म0प्र0 की शिवराज सरकार को प्रदेश के युवा बेरोजगारों के साथ साथ शिक्षा के अधिकार के तहित समय पर शिक्षकों की भर्ती न करकें लाखों योग्य प्रशिक्षत डीएड/बीएड अभ्यार्थी को आॅवर एज होकर अपना भविष्य और सभी डिग्रीया मामूली कागज की तरह हो गई है इसके साथ साथ अभी भी लाखो अभ्यार्थी आॅवर एज की कगार पर खडे है प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ अन्देखा किया जा रहा है जिसकी खबर प्रदेश के मुख्य मंत्री को नही है हम सभी योग्य बेरोजगार जल्द से जल्द रोजगार के अवसर चाहते है जिसके लिए समय आने पर हम सभी भोपाल मे शिवराज सरकार के खिलाफ विशाल आन्दोंलन करने पर मजबूर हो जाएगें भोपाल समाचार डोट काॅम के माध्यम से हम आप सभी के समक्ष यह मांग रखते है क्योंकि सरकार की सोच समझ व नीति हम सब की समझ से परे है।