शिवराज बुलाएंगे पंचायतकर्मियों की महापंचायत, आंदोलन स्थगित

सीधी। प्रदेश संगठन के आह्वान पर सचिव/सहायक सचिव एवं मनरेगा अधिकारी/कर्मचारियों की 23 फरवरी से लगातार चल रही हड़ताल एवं धरना 22 वें दिन तक जारी रहा। मध्य प्रदेश सरकार में कर्मचारी संगठनों के हड़ताल के इतिहास में पहली बार मंत्री जी प्रतिनिधि मंडल को बुलाने धरना स्थल पर माननीय रामपाल सिंह राजस्व मंत्री, म.प्र. शासन एवं माननीय नारायण त्रिपाठी विधायक विधानसभा क्षेत्र मैहर के द्वारा भोपाल के प्रदेश स्तरीय धरने पर पहुंचकर कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया तथा उनके द्वारा संघ के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री मप्र शासन के पास वार्ता के लिए ले जाया गया। 

जहाॅं पर विभागीय मंत्री तथा रोजगार गारंटी परिषद् के अधिकारी एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ सचिव संघ के प्रदेषाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा एवं सहायक सचिव व मनरेगा संघ के प्रदेषाध्यक्ष श्री रोशन सिंह परमार, प्रदेष प्रवक्ता शैलेन्द्र चैकसे मनरेगा से नवीन जी सहित संघ के प्रतिनिधि मंण्डल में मौजूद सभी सदस्यों के समक्ष संघ की मांगों पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आष्वासन दिया गया कि 15 अप्रैल 2016 से पहले महापंचायत बुलाकर भोपाल में मांगों पर विचार करते हुए घोषणा की जायेगी। 

हड़ताल में रहे कर्मचारियों की मुख्य रूप से 12 सूत्रीय मांगों का निराकरण किया जायेगा जिसमें सचिवों का छठवां वेतनमान सहायक सचिवों एवं मनरेगा अधिकारी/कर्मचारियों का नियमितीकरण शामिल है तथा अन्य मांगों पर भी विचार करने की सरकार से सहमति एवं आश्वासन प्राप्त होने पर समस्त पंचायत संघों द्वारा महापंचायत होने तक हड़ताल एवं धरना स्थगित किया गया। 

धरना कार्यक्रम के संयोजक दिनेष गौतम ए.पी.ओ. कुसमी, महेष कुषवाह ए.पी.ओ. सीधी सचिव संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम सिंह ब्लाक अध्यक्ष सतीष कुमार सिंह मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी एवं सहायक सचिव संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रताप ंिसह, सचिव देवेन्द्र तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह, सचिव बृजेष सिंह परिहार जिला प्रभारी के.के.द्विवेदी संभागाध्यक्ष विनय पाण्डेय,रवि सिंह अध्यक्ष मझौली एवं सभी मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी सचिव एवं सहायक सचिवों के प्रति हड़ताल एवं धरने में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया है जो नहीं पहुचें उनके प्रति भी संघ द्वारा आभार जताया गया। साथ ही पिं्रट मीडिया एवं इलेक्ट्रिानिक मीडिया जिला प्रषासन का आभार व्यक्त किया गया है। साथियों से अपील भी की गई कि अप्रैल माह में होने वाले महापंचायत में जिले से सभी साथी भोपाल पधारें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!