बिहार। गुमला जिले के डुमरी ब्लॉक क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य पिछले कई सालों से लटका हुआ है. इसकी वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह हालात तब है जब क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत इसी इलाके से आते हैं और विधायक शिवशंकर उरांव का पैतृक गांव भी इसे क्षेत्र में पड़ता है.
दो दिग्गजों का गृह क्षेत्र होने के बाद भी तीन किमी की एक महत्वपूर्ण सड़क जो डुमरी स्टेंड और थाने को जोड़ती है वह अधूरी पड़ी है. दरअसल कुछ सालों पहले इस सड़क का निर्माण कार्य एनआरईपी विभाग की ओर से कराया जा रहा था लेकिन किन्ही कारणों से सड़क का कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका. स्थानीय लोगों की मानें तो इस बात को लेकर कई बार सांसद और विधायक जी से कहा गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.