हरदा में नहर के पानी की मांग को लेकर स्थानीय कांग्रेस विधायक आर के दोगने ने गांधीगिरी करते हुए दांडी मार्च किया। विधायक ने धोती पहनकर और हाथो में लाठी लेकर अर्धनग्न होकर पैदल मार्च निकाला।
हरदा में मूंग फसल की सिचाई लिए किसान नहर के पानी की मांग कर रहे है। किसानों की इस मांग के समर्थन में विधायक आरके दोगने मंगलवार को गांधी बनकर हरदा की सड़कों पर निकले। विधायक के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता पैदल चलते हुए गांधी प्रतिमा पहुंचे।
विधायक ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे अर्धनग्न अवस्था में विधानसभा में प्रवेश करेंगे। किसानों के लिये नहर के पानी की मांग को लेकर जिले में इन दिनों घमासान मचा हुआ। जल संसाधन विभाग द्वारा टिमरनी क्षेत्र के 70 गावो में नहर का पानी मूंग फसल की सिंचाई के लिए दिया जा रहा है। हरदा विधानसभा के गांवों में नहर का पानी नहीं दिए जाने के फैसले से किसान आक्रोशित है। विगत तीन दिनों से आम किसान यूनियन के किसान नहरों के पास धरने पर बैठे है। किसानों का कहना है कि अगर पानी नहीं मिला तो वे नहरों के गेट तोड़कर खेतों तक पानी ले जाएंगे।